15 August 2020 07:52 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर अब प्रत्येक रविवार को बंद रहेगा। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने इस आशय का आदेश दे दिया है। कोरोना के अनियंत्रित हालातों को देखते हुए मेहता ने शनिवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक यह निषेधाज्ञा लगाई गई। इस आदेश को लेकर आमजन में असमंजस की स्थिति है। ख़बरमंडी न्यूज़ ने इस बारे में एडीएम प्रशासन एएच गौरी से बात की। गौरी ने बताया कि समस्त बीकानेर नगर निगम, नोखा नगर पालिका एवं देशनोक व श्रीडूंगरगढ़ की सीमा में आने वाली समस्त दुकानें, सब्जी मंडी, गाड़े, अस्थाई दुकानें व भ्रमणशील ठेले आदि प्रतिबंधित रहेंगे। वहीं जिला प्रशासन, पुलिस, सरकारी अधिकारी अथवा कर्मचारी जो ड्यूटी पर हैं, समस्त निजी व राजकीय चिकित्सा एवं पैरामेडिकल स्टाफ, औद्योगिक क्षेत्र में स्थित औद्योगिक इकाइयां, दवा की दुकानें व स्टाफ, दूध विक्रेता के वाहनों को छूट रहेगी। वहीं सुबह 6 से 9 व शाम को 6 से 9 बजे दूध की दुकानें खोली जा सकेंगी। इसके अलावा आपातकालीन स्थिति में व्यक्ति व वाहन को छूट रहेगी। बता दें कि नगर निगम क्षेत्र में आने वाली नमकीन व पापड़ सहित समस्त फैक्ट्रियां भी बंद रहेगी। इसी तरह रानी बाज़ार इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित फैक्ट्रियों को भी बंद रखना होगा। इस दिन छूट प्रदत्त सेवाओं व आपातकालीन स्थितियों के अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं निकल सकेगा। बता दें कि कलेक्टर ने बाहर घूमने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दे रखे हैं। उल्लेखनीय है कि आगामी आदेशों तक हर रविवार यह 36 घंटे का बंद रहेगा।
RELATED ARTICLES
08 March 2021 11:17 AM
