09 May 2021 05:48 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। ऑक्सीजन की किल्लत पर पार पाने में आज फिर बीकानेर एक कदम आगे बढ़ गया है। पीबीएम के बाद अब जिला अस्पताल में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट हेतु बजट दे दिया गया है। मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने विधायक कोटे से 45 लाख 32 हजार रूपए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट हेतु स्वीकृति कर दिए हैं।
यहां 400 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगेगा। इस प्लांट से प्रतिदिन चालीस बेड तक पर्याप्त दबाव से ऑक्सीजन आपूर्ति हो सकेगी। विधायक कोटे से स्वीकृत राशि में से चालीस लाख रूपए इस प्लांट पर खर्च होंगे। वहीं शेष 5 लाख 32 हजार रूपए ऑक्सीजन सप्लाई एसेम्बल सेटअप पर खर्च होंगे।
मंत्री कल्ला ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर शीघ्र ही इस कार्य को संपादित करवाने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि कलेक्टर व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में कल्ला ने ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट पर विशेष बल दिया था। उन्होंने निजी अस्पतालों को भी आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरणा देने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त कल्ला ने शीघ्र ही पांच सौ ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया है।
RELATED ARTICLES
20 September 2020 11:36 PM
