27 May 2021 11:47 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। केंद्र सरकार ने मौजूदा कोरोना गाइडलाइन को 30 जून तक बढ़ा दिया है। गुरूवार को गृह विभाग ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को इस हेतु आदेश जारी किए हैं। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा है कि कोरोना रोकथाम के उपायों को सख्ती से लागू करने से दक्षिण व पूर्वोत्तर के कुछ इलाकों को छोड़कर सभी जगह नये व उपचाराधीन मामलों में गिरावट आई है। लेकिन गिरावट के बावजूद उपचाराधीन मामलों की संख्या बहुत अधिक है। ऐसे में रोकथाम उपायों को सख्ती के साथ लागू रखना आवश्यक है। जहां कोरोना मामले अधिक है वहां कोरोना रोकथाम के उपाय सख्ती से अपनाने के निर्देश है।
केंद्रीय गृह सचिव ने कहा है कि स्थानीय हालात, जरूरत व स्रोतों का उचित आकलन करने के बाद सही समय पर रियायत का निर्णय लिया जा सकता है। पाबंदियों में रियायत चरणबद्ध तरीके से दी जाए। उन्होंने कहा कि 29 अप्रैल को मई माह के लिए जारी दिशा निर्देशों को 30 जून तक बढ़ाया गया है। 
अब राज्यों को जिलों में कोरोना की स्थिति के अनुसार कन्टेंमेंट जोन व गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवानी है। 30 जून तक पाबंदियां जारी रहेगी। हालांकि जिन जिलों में कोरोना कंट्रोल हो रहा है वहां आवश्यकता अनुसार रियायत देनी शुरू की जा सकती है।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          