26 March 2021 11:57 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। लुटेरों, स्नेचरों व चोरों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं। आज अल सुबह पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात हुई है। घटना पूगल के 682 की है। पूगल थानाधिकारी के अनुसार 682 से बीकानेर की तरफ एक किलोमीटर पर स्थित पेट्रोल पंप पर ग्राहक बनकर आए लुटेरों ने ये वारदात की है। आज सुबह 3:30 बजे पंप पर आई क्विड कार चालक ने पेट्रोल भरवाया। पेमेंट के लिए स्वाइप मशीन मांगी। जैसे ही सेल्सबॉय मशीन लाने के लिए घूमा, पीछे से कार सवार बदमाशों ने हमला कर दिया। सेल्स बॉय के साथ पैर रस्सी से बांध दिए व मुंह पर पट्टी लगा दी। इसके बाद बदमाशों ने गल्ले में मौजूद 25-30 हजार रूपए लूटे और फरार हो गए। सूचना पर थानाधिकारी महेश सीला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। चारों तरफ नाकाबंदी की गई।
थानाधिकारी के अनुसार घटना के वक्त पेट्रोल पंप पर दो युवक थे। उनमें से एक का कहना है कि वह सो रहा था, उसे कुछ पता ही नहीं चला। वहीं जो जाग रहा था, उसके अनुसार कार में चार-पांच बदमाश थे। उनके पास हथियार की आशंका भी जताई गई।
चौंकाने वाली बात यह है कि सुनसान सड़क पर बने इस पंप के सीसीटीवी भी खराब थे। कुछ दिनों पहले नोखा के पेट्रोल पंप पर भी लूट हुई थी। वहां भी सीसीटीवी खराब थे। अनुमान है कि बदमाशों ने पहले ही रैकी की हो। वहीं दूसरे सेल्सबॉय की नींद ना खुलना भी शक के दायरे में है।
पुलिस बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज ना होने से मुश्किलें बढ़ गई है।
RELATED ARTICLES
01 August 2020 12:11 PM
