24 August 2020 09:15 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कलेक्टर नमित मेहता दिन रात शहर की समस्याओं पर नज़र बनाए हुए हैं। उन्होंने यह माना है कि जगह जगह सड़क खुदी रहना किसी भी शहर के लिए अच्छा नहीं। आज उन्होंने गंगाशहर की सबसे ज्वलंत समस्या पर मीटिंग ली। एक समय था जब सीवर लाइन न होना खलता था लेकिन कंपनी के बेढ़ंगे काम की वजह से अब सीवर लाइन निर्माण कार्य ही परेशानी का सबब बन चुका है। करीब दो साल से गंगाशहर क्षेत्र गड्ढ़ों, टूटी सड़कों और जगह जगह बनें तालाबों से दर्द भोग रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस गंभीर समस्या पर कोई जनप्रतिनिधि या कोई अधिकारी संज्ञान लेता नहीं दिखा। अब मेहता के कदम से राहत मिल सकती है। कलेक्टर मेहता ने आज आरयूआईडीपी को कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने दिसंबर तक सीवर लाइन का सारा काम किसी भी हाल में निपटाने को कहा है। वहीं अमृत योजना के तहत डाली गई पाइप लाइन से टूटी सड़कों का निर्माण करवाने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए हैं। उन्होंने अधीक्षण अभियंता को सड़क निर्माण के लिए सार्वजनिक विभाग को राशि सुलभ करवाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा पुराने शहर की जाम सीवर लाइन से निजात दिलाने के लिए नये सिरे से सीवर लाइन डालने के लिए डीपीआर बनाने को कहा है। उन्होंने निगम आयुक्त को तकनीकी सलाहकार के सहयोग से प्रोजक्ट तैयार करने के निर्देश भी दिए हैं ।
RELATED ARTICLES
05 November 2025 04:13 PM
25 November 2020 11:58 AM
