18 February 2024 11:21 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर जिले की नई कप्तान नम्रता वृष्णि के बाद अब बीकानेर संभाग की नई कप्तान ने भी पदभार ग्रहण कर लिया है। आईएएस वंदना सिंघवी ने रविवार को बीकानेर संभागीय आयुक्त(डिविजनल कमिश्नर) का पदभार ग्रहण किया। सिंघवी भारतीय प्रशासनिक सेवा की वर्ष 2008 बैच की अधिकारी हैं। वंदना सिंघवी इससे पहले पाली संभागीय आयुक्त के रूप में कार्यरत थीं। इसके अतिरिक्त सिंघवी जोधपुर लॉ यूनिवर्सिटी, सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार, निदेशक, ओरिएंटल रिसर्च इंस्टीट्यूट जोधपुर, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जोधपुर सहित विभिन्न पदों पर सेवाएं दे चुकी हैं।
बता दें कि बीकानेर संभागीय आयुक्त पद पर रहते हुए आईएएस नीरज के पवन ने अपनी एक्टिवनेस व बोल्ड डिसिजन से बीकानेर का दिल जाता। इसके बाद आईएएस उर्मिला राजोरिया ने ये जिम्मेदारी संभाली। रिटायरमेंट के नजदीक पहुंच राजोरिया ने कुछ माह बीकानेर में बिताए। लेकिन नीरज के. पवन की कमी खलती रही। अब वंदना सिंघवी से उम्मीदें हैं। बीकानेर जिले के लिहाज से देखें तो संभागीय आयुक्त, कलेक्टर व एसपी इन तीन बड़े पदों पर महिलाएं हैं। एसपी तेजस्वनी गौतम अपनी छाप बीकानेर में छोड़ चुकी है। अब देखना यह है कि कलेक्टर नम्रता व संभागीय आयुक्त वंदना बीकानेर का दिल कितना जीत पाती हैं।
RELATED ARTICLES
11 September 2024 11:44 AM