28 December 2025 10:29 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, जोधपुर/पाली। अरावली की ऐतिहासिक पर्वतमाला के बीच बसे रणकपुर क्षेत्र में आयोजित रणकपुर जवाई बांध महोत्सव-2025 में गोड़वाड़ श्री प्रतियोगिता के लिए काफी उत्साह दिखा। इस दौरान आयोजित गोड़वाड़ श्री प्रतियोगिता में राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए संस्कृति प्रेमियों ने हिस्सा लिया। पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में जोधपुर के प्रशांत वर्मा ने गोड़वाड़ श्री का खिताब हासिल किया। प्रशांत ने बकरी का बच्चा हाथ में लेकर कैटवॉक की। राजस्थान के ठेठ देशी मिनख का पहनावा पहने प्रशांत के हाव-भाव काफी सराहे गए। बता दें कि प्रशांत वर्मा इससे पहले प्रशांत बीकानेर में आयोजित मिस्टर राजस्थान ट्रेडिशनल का खिताब भी जीत चुके हैं। मिस्टर राजस्थान ट्रेडिशनल प्रतियोगिता पिछले वर्ष रंगत फाउंडेशन द्वारा आयोजित बीकानेर कला महोत्सव के मंच पर हुई थी। इस बार यह महोत्सव 6, 7 व 8 जनवरी को आयोजित होगा, जिसमें मिस्टर राजस्थान ट्रेडिशनल, मिस एंड मिसेज राजस्थान ट्रेडिशनल, प्रिंस एंड प्रिंसेज ऑफ राजस्थान व दाढ़ी मूंछ प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। संस्कृति से सच्चा प्रेम रखने वाले सैकड़ों राजस्थानी इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। दाढ़ी मूंछ में राजस्थान से बाहर का व्यक्ति भी हिस्सा ले सकता है।
रणकपुर में आयोजित महोत्सव में तहसीलदार फतेहसिंह राठौड़, उपनिदेशक अविनाश चारण, रेंजर जितेन्द्र सिंह शेखावत, पर्यटन सहायक निदेशक सरिता फिड़ौदा, ईओ नीलकमल सिंह, पालिका उपाध्यक्ष हरिराम जाट सहित अनेक प्रबुद्धजन व सैलानी शामिल हुए।

RELATED ARTICLES
25 January 2026 09:47 AM
