19 May 2020 06:11 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। फेसबुक हैक करके पैसों की ठगी करने वाली गैंग इस कोरोना महामारी में भी सक्रिय है। मलाल ये है कि आए दिन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन बेबसी के सिवा कुछ भी हाथ ही नहीं लगता। अब ठगोरों ने बीकानेर से मुंबई तक ऐसी ठगी की है जिसमें एक भाई के पैसे चले गए तो दूसरा भाई बेवजह बदनाम हो रहा है। रामपुरा बस्ती निवासी मुकेश सुथार मुंबई में फर्नीचर का काम करता है, हाल ही में यहां आया हुआ है। हैकर ने मुकेश की आईडी से उसके सभी फेसबुक मित्रों को मैसेज भेज इमरजेंसी बताते हुए पैसे मांगे। ठग के लपेटे में मुकेश की भुआ का लड़का जस्सूसर गेट निवासी हेमंत व मुकेश के मुंबई रहने वाले एक दो मित्र आ गये। जानकारी के अनुसार हेमंत ने पांच पांच हज़ार की दो मदों में दस हजार रूपए ठगों को पेटीएम व गूगल पे से भेज दिए। वहीं मुकेश के मुंबई वाले दोस्त ने तो अपने दोस्तों से भी पैसे डलवा दिए। इन सबको कुल मिलाकर तीस हज़ार का चूना लगा बताते हैं। वहीं हेमंत ने नयाशहर थाने में मुकदमा दर्ज करने का परिवाद दिया है। बता दें कि फेसबुक हैक कर रूपए ठगने का यह सिलसिला करीब दो साल से जारी है, मगर मलाल यह है कि ठगोरे आज तक कानून के पंजे में नहीं फंसे।




RELATED ARTICLES
04 November 2025 03:42 PM
05 January 2024 10:09 PM
