17 November 2020 09:56 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। मोटरसाइकिल चोरी के मामले में नयाशहर पुलिस ने 10 घंटे में ही सफलता हासिल की है। आरोपी पारीक चौक निवासी महेश उर्फ गजेंद्र पुत्र सत्यनारायण जोशी को पुलिस ने दबोच लिया है। वहीं चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। मामला यूं था कि 16 नवंबर की दोपहर अनिल सुथार की मोटरसाइकिल उसके घर के आगे से गायब हो गई। जिस पर परिवादी ने नयाशहर थानाधिकारी फूलचंद शर्मा को परिवाद दिया। फूलचंद ने एएसआई ओमप्रकाश यादव को मामले की छानबीन सौंपी। यादव ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल व एरिया के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। जिसमें आरोपी चोरी हुई मोटरसाइकिल ले जाते दिखा। शक के आधार पर पुलिस ने आरोपी को आज सुबह पारीक चौक से दबोच लिया।
आरोपी से पूछताछ में उसने जुर्म स्वीकार कर लिया। यादव ने बताया कि आरोपी नशेड़ी है व आदतन अपराधी है। उसने मोटरसाइकिल सेटेलाइट अस्पताल के खांचे में छिपा दी थी। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी वह चोरी के दो मामलों में आरोपी है। वहीं अब तीसरे मुकदमें में दोषी बन गया है। बताया जा रहा है कि महेश से उसके पिता भी परेशान हैं। यह आदतन अपराधी अपने पिता से मारपीट भी करता है।
उल्लेखनीय है कि एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णियां के निर्देशन में फूलचंद शर्मा लगातार अच्छे परिणाम दे रहे हैं। फूलचंद शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई करने वाली एएसआई ओमप्रकाश यादव मय टीम में कांस्टेबल मोहनराम व महिला कांस्टेबल सुमन शामिल थीं। बता दें कि परिवादी व आरोपी के घर में तीन गली का ही फासला है।
RELATED ARTICLES
15 November 2025 03:26 PM
02 December 2020 10:33 PM
