08 September 2020 10:41 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अवैध व्यापार करने वालों के हौसले इतने बढ़ गये हैं कि अब वह सरेबाजार पुलिस थानों के आगे से तस्करी का माल ले जाने की हिम्मत करने लगे हैं। शिवा रेजेंसी नामक होटल ने आज अपने कर्मचारी से अवैध शराब मंगवायी। कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनिया ने बताया कि सब इंस्पेक्टर संजय सिंह मय जाब्ते गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से मिली कि स्टेशन की तरफ से एक काली टैक्सी में अवैध शराब परिवहन की जा रही है। सूचना पर एक्शन में आई पुलिस ने थाने के सामने साइड पर ही टैक्सी रोककर तलाशी ली तो उसमें दस कार्टून किंगफीशर की बीयर मिली।
पूछताछ में अवैध शराब की पुष्टि होने पर आरोपियों को दबोचा गया। एक आरोपी नोखा हाल शिवबाड़ी का मदनलाल पुत्र भगीरथ राजनट व दूसरा बंगाल के कूचबिहार का पवित्र गोप पुत्र प्रभात गोप है। पवित्र बोथरा कॉम्प्लेक्स के पास स्थित शिवा रेजेंसी नाम के होटल में ही काम करता है तथा वहीं रहता है। आरोपियों से टैक्सी व माल जब्त करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि होटल में शराब की बिक्री होती है ऐसे में बिना बिल शराब परिवहन अथवा बिक्री आपराधिक कृत्य है।
RELATED ARTICLES
08 August 2025 11:18 PM
