07 December 2022 04:41 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। देश के प्रखर कवि राम भदावर ने राजस्थान के सबसे बड़े सिंगिंग कॉन्टेस्ट 'वॉइस ऑफ थार' को समर्थन दिया है। उन्होंने आज एक वीडियो जारी कर सभी को वॉइस ऑफ थार सिंगिंग कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने की अपील की है। राम ने अपने सभी प्रशंसकों सहित देश को वॉइस ऑफ थार के प्रचार प्रसार की अपील भी की है। ख़बरमंडी न्यूज़ पोर्टल द्वारा विश्व भर में रह रहे समस्त राजस्थानियों के लिए वॉइस ऑफ थार का आयोजन किया है। इसमें राजस्थान में रहने वाले बाहरी राज्यों के संगीत प्रेमी भी हिस्सा ले सकते हैं। बस शर्त यह है कि उनका राजस्थान से किसी ना किसी तरह से जुड़ाव हो। जो संगीत से प्रेम करता है, जो गुनगुनाना चाहता है, वह इस कॉन्टेस्ट में तुरंत अपना रजिस्ट्रेशन करवाए।
बता दें कि बीकानेर डिविजन के कमिश्नर आईएएस नीरज के पवन इस कॉन्टेस्ट के ब्रांड एंबेसडर हैं। वहीं प्रशासन, पुलिस, व्यापार, समाजसेवी व कला जगत से जुड़ी हस्तियां वॉइस ऑफ थार का समर्थन कर रहीं हैं। वॉइस ऑफ थार में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए तुरंत 7014330731 पर कॉल कर जानकारी लें। आप इस नंबर पर वाट्सएप भी कर सकते हैं। बता दें कि वॉइस ऑफ थार के विजेताओं को बड़े कैश प्राइज व खिताब सहित एल्बम में रिकॉर्डिंग का अवसर भी मिलेगा। तो जल्द ही अपना सपना साकार करने के लिए अवसर का लाभ उठाएं। देखें राम भदावर की अपील का वीडियो
RELATED ARTICLES
05 December 2024 02:50 PM