28 July 2021 11:07 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में युवक की हत्या कर दी गई है। वारदात बीती रात 8 बजे बाद की है। मृतक का नाम भागीरथ पुत्र रामलाल जाट बताया जा रहा है। छत्तरगढ़ थानाधिकारी जयकुमार भादू से मिली जानकारी के अनुसार भागीरथ तख्तपुरा से अपनी ढ़ाणी की ओर जा रहा था। इसी दौरान रामनिवास पुत्र आदूराम, श्रवण पुत्र आदूराम, लालचंद पुत्र आदूराम, महेंद्र पुत्र किमतूराम व विकास ने उसे घेरकर लाठियों, पान्नों आदि से पीट पीटकर मार डाला।
पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी फरार है, पुलिस पांचों की तलाश कर रही है। भादू के अनुसार रामनिवास, श्रवण व लालचंद सगे भाई हैं। वहीं महेंद्र भानजा तथा विकास दोस्त है। मृतक भागीरथ की मां व तीनों आरोपी भाईयों की मां सगी बहनें हैं तथा दोनों के पिता भी सगे भाई हैं। मृतक व प्रथम तीन आरोपी आपस में मौसेरे व चचेरे भाई हैं। ऐसे में आरोपियों ने हत्या कर दो दो रिश्तों का भी खून कर दिया है।
ख़बर लिखने तक शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा था।
RELATED ARTICLES
11 July 2020 04:17 PM
