06 February 2022 12:51 AM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सूर्य कॉलोनी में भूमाफियाओं के आतंक से परेशान प्लॉट व मकान मालिकों को अब अपनी ही जमीनों के लिए पुलिस थानों के चक्कर काटने पड़ेंगे। पिछले दिनों आंदोलन व ज्ञापन देने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। आरोप है कि सुनवाई की जगह उल्टा शुक्रवार को कुछ लोगों ने प्लॉटों की दीवार तोड़कर कब्जा करने का प्रयास किया। हंगामा बरपा, कागज दिखाने पड़े तब जाकर एकबार प्लॉट बच गए।
मामले को लेकर संजय शर्मा, विकास शर्मा व विक्रम सोनी ने संयुक्त रूप से नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप है कि शुक्रवार को अनूपगढ़ निवासी सुरेश कुमार विश्नोई, बोथरा कॉलोनी, जयपुर रोड़ निवासी रामकुमार विश्नोई, अमरसिंहपुरा निवासी नरेंद्र स्याणी, खाजूवाला निवासी हनुमानराम विश्नोई व वेष्णोधाम मंदिर क्षेत्र निवासी करणी सिंह सहित कुछ लोग ताला तोड़कर परिवादियों के प्लॉट में घुस गए।आरोपियों ने दीवारें तोड़ दी। पड़ोसियों की सूचना पर परिवादी पहुंचे तो कूटरचित इकरारनामे दिखाए गए। इनमें से कुछ ने प्लॉट खरीदना बताया तथा कुछ ने खरीदना बताया। धमकियां दी गई। परिवादियों को उनके ही प्लॉट में घुसने से मना कर दिया गया।
परिवादियों के अधिवक्ता अनिल सोनी ने बताया कि मामले में जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने धारा 427, 451, 420, 467, 468, 471, 506, 120 बी व 143 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। एडवोकेट सोनी के अनुसार उनके मुवक्किल इन प्लॉटों के वास्तविक मालिक है। सोनी के अनुसार अधिकतर प्लॉट 1992 में ही ले लिए गए थे। सभी पट्टेशुदा प्लॉट है।
उल्लेखनीय है कि सूर्य विहार कॉलोनी के निवासी भूमाफियाओं के आतंक से लंबे समय से परेशान हैं। पहले भी जेएनवीसी थाने में शिकायतें की गई थी मगर राहत नहीं मिली। ऐसे में सवाल यह है कि आमजन अपनी जमीनों की सुरक्षा के लिए आखिर कहां जाएगा?
RELATED ARTICLES
 
           
 
          