23 October 2024 03:25 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में रचे बसे एक से बढ़कर एक हुनरमंदों यानी टैलेंट्स के लिए रंगत फाउंडेशन बड़ा ही शानदार मंच सजा रहा है। 25 अक्टूबर 2024 को रानी बाजार स्थित जिला उद्योग संघ के भवन में हुनरमंदों का यह मंच सजेगा। दीवाली उत्सव 2024- हुनर के तहत 2 मिनट टैलेंट आयोजित होगा।
रंगत के फाउंडर रोशन बाफना ने बताया कि यूं तो इस शो में तरह तरह की प्रतिभाएं सामने आएंगी मगर वेशभूषा का कॉन्सेप्ट मन लुभा रहा है।
दरअसल, वेशभूषा कैटेगरी में प्रतिभागी पौराणिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक पात्रों सहित देवी देवताओं के रूप धारण करेंगे। उदाहरण के तौर पर रामायण, महाभारत से जुड़े पात्र पौराणिक पात्रों की श्रेणी में आते हैं। इसी तरह ब्रह्मा, विष्णु, शिव, गणेश, लक्ष्मी, सरस्वती, कुबेर, दुर्गा, काली, पार्वती, हनुमान, कृष्ण, राम, सीता, राधा, भगवान महावीर जैसे दैविक पात्रों का स्वरूप धारण किया जा सकता है। वहीं इसके अतिरिक्त भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चन्द्र बोस, रानी लक्ष्मी बाई, वीर सावरकर, राजा राम मोहन राय, महात्मा गांधी, वीर शिवाजी, पृथ्वीराज चौहान, महाराजा गंगा सिंह, हाडी रानी, रानी पद्मावती, अहिल्या बाई, मदर टेरेसा सहित समाज सुधारकों, वीर शहीदों, फौजी, पुलिस सहित विभिन्न किरदारों का रूप धारण किया जा सकता है। यहां तक कि नकारात्मक पात्रों के रूप में पहचाने जाने वाले पौराणिक पात्रों का स्वरूप भी बनाया जा सकेगा। प्रतिभागिता के लिए 7014330731 पर संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
बता दें कि पूरा टू मिनट टैलेंट शो चार आयुवर्गों में संपन्न होगा। ग्रुप ए में 1 से 9 वर्ष, ग्रुप बी 10 से 17, ग्रुप सी में 18 से 32 वर्ष व ग्रुप डी में 33 से 100 वर्ष तक के हुनरमंद हिस्सा ले सकते हैं।
वेशभूषा के अतिरिक्त कल्चरल मॉडलिंग, गायन, नृत्य, वाद्य यंत्र वादन, कविता यानी काव्य पाठ, अभिनय(एक्टिंग), कॉमेडी व अन्य हर प्रकार के स्टेज शो के लायक टैंलेंट को स्टेज शो में शामिल करेंगे। वहीं दीया डेकोरेशन, मेंहदी, रंगोली, ड्रॉइंग, स्केचिंग, पेंटिंग, हैंडीक्राफ्ट व अन्य प्रकार की नॉन स्टेज गतिविधियां शामिल होंगी।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
16 February 2021 11:27 AM