24 April 2022 07:46 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। आईजी ओमप्रकाश पासवान द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन फ्लश आउट को मुकाम तक पहुंचाने के लिए एसपी योगेश यादव की डीएसटी एक्शन मोड पर हैं। डीएसटी प्रभारी महेंद्र दत्त शर्मा ने एक ही दिन में दूसरा धमाका करते हुए नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। डीएसटी प्रभारी महेंद्र दत्त शर्मा के नेतृत्व में टीम ने चार तस्करों सहित 29 हजार नशीली गोलियां पकड़ी है। शर्मा ने बताया कि डीएसटी को बाप-फलौदी की तरफ से तस्करों के आने की सूचना मिली थी। जिस पर टीम सदस्य लगातार नजर रख रहे थे। आरोपी छ्त्तरगढ़ थाना क्षेत्र में पहुंचे, उसी वक्त छ्त्तरगढ़ पुलिस के सहयोग से चारों तस्करों को धर दबोचा गया। आरोपियों के पास करीब 29 हजार खतरनाक नशीली गोलियां मिली। सभी टर्माडोल गोलियां हैं।
प्रथमदृष्टया पता चला है कि आरोपी यह नशीली गोलियां लेकर पंजाब जा रहे थे। पंजाब में यह गोलियां सप्लाई की जानी थी। तस्कर पंजाब के रहने वाले हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
RELATED ARTICLES
15 March 2021 07:33 PM
