19 July 2021 10:46 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। एमपीएल ऐप से जुआ खेलाकर लोगों को कंगाल करने वाले रैकेट पर चुरू पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के दो अलग अलग मकानों पर दबिश देकर 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। वहीं कुल 156 मोबाइल बरामद किए हैं।
चुरू पुलिस को मुखबिर से जुआ रैकेट के बारे में सूचना मिली थी। जिस पर चुरू पुलिस उप अधीक्षक ममता सारस्वत व एससी एसटी सैल उप अधीक्षक हिमांशु शर्मा ने बुटिया निवासी श्रवण कुमार पुत्र बजरंग लाल व बुटिया निवासी शीशराम पुत्र रणवीर के घरों में दबिश दी। श्रवण कुमार के मकान के कमरे में सात लोग जुआ खेला रहे थे। उनके पास 67 मोबाइल मिले। वहीं शीशराम के घर पर 9 लोग जुआ संचालित कर रहे थे। यहां पुलिस को 89 मोबाइल मिले। इसके अतिरिक्त 76 लाख रूपए का हिसाब, 5 पावर बोर्ड, 37 चार्जर व 1 स्टेबलाइजर भी जब्त किया है। पुलिस के अनुसार दोनों घरों में मोबाइल गद्दों पर रखे थे। इन मोबाइलों में एमपीएल ऐप खुले थे। आरोपी इन ऐप के माध्यम से जुआ खेला रहे थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी एमपीएल के माध्यम से खेले जाने वाले ऑनलाइन खेलों में स्वयं ग्रुप बनाकर शामिल होते हैं। वे किसी बाहर के खिलाड़ी को इसी ग्रुप में शामिल कर पैसे लगवाते हैं। इसके बाद आरोपी उसे हराकर चूना लगा देते हैं। रूपयों के लेनदेन के लिए विभिन्न ऑनलाइन पेमेंट माध्यमों का उपयोग करते हैं। पुलिस अब एमपीएल ऐप के निर्माताओं के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है। इन निर्माताओं की संलिप्तता का भी पता लगाया जाएगा।
पुलिस ने श्रवण के मकान से श्रवण सहित पवन कुमार जाट पुत्र रामलाल, विकास जाट पुत्र रमेश कुमार, मुरारी पुत्र बिरजलाल ब्राह्मण , विक्रम पुत्र रणवीर जाट, मनोज पुत्र सुरजाराम जाट, धर्मेंद्र पुत्र महावीर जोगी को गिरफ्तार किया है। वहीं शीशराम के मकान से शीशराम सहित श्रवण कुमार उर्फ लीलाधर पुत्र ज्ञानाराम जाट, विकास पुत्र सांवरलाल सरावग, मुकेश मोगा पुत्र हनुमान सिंह जाट, मनोज कुमार पुत्र नानकराम, अमित पुत्र कमलेश जाट, लोकेश पुत्र भंवरलाल जाट, दीनदयाल पुत्र मांगीलाल जाट व सुनील पुत्र फूलाराम नायक को दबोचा है।
उल्लेखनीय है कि एसपी नारायण टोगास द्वारा जुआ सट्टा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एएसपी योगेंद्र फौजदार के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई है।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM