18 May 2020 10:49 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर सहित 14 जिलों के प्रवासी आज कलकत्ता से बीकानेर पहुंचे। जिसमें बीकानेर जिले के 75 यात्री बताए जा रहे हैं। इनमें से ज्यादातर सिटी क्षेत्र के बताए जा रहे हैं तथा इनको माहेश्वरी धर्मशाला में क्वॉरन्टाइन किया गया है। अन्य सभी चुरू, नागौर, पाली, कोटा, बारां, जयपुर,दौसा, अलवर, भरतपुर,सीकर, झुंझुनूं, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर व श्रीगंगानगर आदि जिलों के यात्री पहले बीकानेर पहुंचे। यहां से इन यात्रियों को रोडवेज बसों में अपने अपने जिलों की ओर रवाना किया है। बीकानेर रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी तेरह बसों में इनको सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए बसों में बिठाया गया। बता दें कि इस ट्रेन में आए यात्री जयपुर, कोटा, बारां, भीलवाड़ा, भरतपुर, अलवर, उदयपुर आदि दूरस्थ जिलों के थे। इन सभी को बीकानेर केंद्रित कर अपने अपने जिलों तक भेजा गया। इनको बसों से रवाना करने के दौरान जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम, एडीएम एएच गौरी, प्रशिक्षु आईएएस अभिषेक सुराणा, कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनिया आदि मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
10 June 2020 08:49 PM