04 May 2020 01:35 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। पीबीएम की चतुर्थ श्रेणी की महिला कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। पॉजिटिव आई 37 वर्षीत महिला जयपुर रोड़ की बताई जा रही है। सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने बताया कि पॉजिटिव महिला पेट्रोल पंप के पीछे स्थित देवीनगर की है। इसके संपर्क में आए पच्चीस लोगों को क्वॉरन्टाइन किया गया है। बताया जा रहा है कि नागौर थाना क्षेत्र से पीबीएम के आई वार्ड में लाई गई गर्भवती मृतका से यह कर्मचारी संपर्क में आई थी। जब उसका एक्सरे करवाया गया था तब भी यह कर्मचारी उसके साथ थी। चौंकाने वाली बात यह है कि यह कर्मचारी भी घर आ जा रही थी। पीबीएम की दूसरी बड़ी लापरवाही इस मामले में देखने को मिली है। इससे पहले भी आई वार्ड में गर्भवती की जब पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी तब यहां सेवाएं दे रहे चिकित्साकर्मियों के घर जाने पर पाबंदी लगाई गई। बता दें कि आईवार्ड में लगातार संदिग्धों को रखा जा रहा था, इसके बावजूद इतनी बड़ी लापरवाही करना चोंकाने वाली बात है। उल्लेखनीय है कि ग्रीन जोन के करीब पहुंचा बीकानेर फिर से खतरे में आ गया है।
RELATED ARTICLES
14 October 2021 09:03 PM
