19 January 2024 11:45 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान के नये मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को बीकानेर आएंगे। वे सीएम बनने के बाद पहली बार बीकानेर आ रहे हैं। इससे पहले प्रदेश मंत्री रहते हुए वे बीकानेर आ चुके हैं।
मुख्यमंत्री प्रातः 11 बजे विशेष विमान में जयपुर से रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से हेलीकॉप्टर के द्वारा 12:30 बजे पूगल उपखंड की ग्राम पंचायत भानीपुरा जाएंगे। भानीपुरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चल रहे शिविर का अवलोकन करेंगे। भानीपुरा से रवाना होकर दोपहर 2 बजे जिला मुख्यालय स्थित बीएसएफ हेलीपैड पर उतरेंगे। जहां से सर्किट हाउस पहुंचकर करीब सवा दो बजे से ढ़ाई बजे तक सर्किट हाउस ही ठहरेंगे। इसके बाद दोपहर तीन बजे सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज सभागार में संभाग के आला अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके बाद शाम चार बजे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं शाम साढ़े पांच बजे नाल एयरपोर्ट से विशेष विमान में जयपुर के लिए रवाना होंगे।
बीकानेर में प्रशासन व पुलिस सीएम के प्रथम दौरे को लेकर मुस्तैद है। संभागभर से अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को बीकानेर बुलाया गया है। शुक्रवार शाम जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने भानीपुरा पहुंचकर व्यवस्थाओं व तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर में अधिकाधिक पात्र लोगों का पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को अलर्ट रहते हुए ड्यूटी करने के निर्देश दिए।
-मुख्यमंत्री के पहले बीकानेर दौरे पर अनुपस्थित रहेंगे ढ़ेर सारे बीजेपी नेता- बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद भजनलाल शर्मा पहली बार बीकानेर आ रहे हैं। अक्सर ऐसे अवसरों पर संबंधित पार्टी के नेता व कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। लेकिन इस बार राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा देश के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। बीकानेर के काफी सारे बीजेपी नेता इस वक्त राममंदिर के महोत्सव में शामिल होने के लिए अयोध्या में है। ऐसे में वें सभी नेता सीएम का स्वागत नहीं कर पाएंगे।
RELATED ARTICLES
04 November 2025 03:42 PM
11 February 2022 07:40 PM
