01 October 2020 05:55 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर अब स्मार्ट बनने की ओर आगे बढ़ रहा है। बड़े शहरों वाली सुविधाएं अब बीकानेर में भी मुहैया होने लगी है। यूक्लीन एक ऐसा ही नाम है जो हमें बड़े शहरों वाली क्लीनिंग की सुविधा उपलब्ध करवा रहा है। जेएनवी कॉलोनी में मूर्ति सर्किल के पास स्थित यूक्लीन लॉन्ड्री मार्ट अब शहरवासियों की जुबां पर चढ़ने लगा है। यूक्लीन लॉन्ड्री मार्ट का बीकानेर में एक वर्ष पूरा हो चुका है। इसी अवसर पर एक नयी शुरूआत की गई है। अब यूक्लीन की गाड़ी शहर की हर गली और हर घर तक पहुंचेगी और ड्राइक्लीन के लिए कपड़े एकत्र करेगी। साथ ही यूक्लीन ग्राहकों की मांग पर घर जाकर कार्पेट, सोफा व अन्य हाउस होल्ड क्लीनिंग करने की सेवा भी जल्द शुरू कर रही है।
यूक्लीन के प्रोपराइटर सुशील कुमार गहलोत ने बताया कि पिछले एक साल में यूक्लीन लॉन्ड्री मार्ट ने बीकानेर में नए आयाम स्थापित करते हुए 15 सौ से ज्यादा स्थायी ग्राहकों को अपनी बेेहतरीन सेवाओं से संतुष्ट किया है। यूक्लीन लॉन्ड्री मार्ट के बेहतरीन कार्य और सेवाओं को देखते हुए शहरवासियों ने ग्राहक सेवाओं में बढ़ोतरी करने की मांग की है। ग्राहकों की मांग को देखते हुए यूक्लीन ने निर्णय लिया है कि शहर में प्रत्येक गली और प्रत्येक घर तक स्वच्छता प्रहरी की तर्ज पर यूक्लीन की गाड़ी पहुंचे। यूक्लीन की गाड़ी ग्राहकों से कपड़े एकत्र कर लॉन्ड्री में लाएगी, यहां कपड़ें क्लीन व प्रेस होने के बाद गाड़ी के जरिए ग्राहकों के पास पहुंचेंगे। ग्राहकों के लिए ये सेवा बिल्कुल निशुल्क रहेगी। साथ ही कोई भी ग्राहक अपने घर में बिछे कार्पेट, रखे सोफे या अन्य किसी हाउस होल्ड की क्लीनिंग अपने घर पर ही करवाना चाहता है तो यूक्लीन अपने ग्राहकों को होम क्लीनिंग की सेवा देना भी जल्द शुरू कर रही है। गहलोत ने बताया कि बीकानेर के हर कोने में कलेक्शन काउंटर खोले जाने पर भी विचार किया जा रहा है।

गौरतलब है कि यूक्लीन लॉन्ड्री मार्ट में बिना डिटर्जेंट के क्लीनिंग की जाती है और कपड़ों पर स्टीम प्रेस की जाती है। ये सब कार्य अत्याधुनिक मशीनों से किया जा रहा है। कोरोना काल से पहले ही यूक्लीन लॉन्ड्री मार्ट में कपड़ों की क्लीनिंग में सेनेटाइजर का उपयोग किया जा रहा है। यूक्लीन के बेहतर कार्य, बेहतरीन और सिस्टमेटिक सेवाओं को देखते हुए देश में यूक्लीन बीकानेर ने मार्केटिंग ऑफ द ईयर का खिताब भी जीता है। उल्लेखनीय है कि यूक्लीन बीकानेर का एकमात्र प्रतिष्ठान है जो बड़े शहरों की एडवांस मशीनों से कपड़ों व अन्य हाउस होल्ड की क्लीनिंग करता है।

RELATED ARTICLES
04 November 2025 03:42 PM
02 November 2020 09:03 PM
