21 October 2020 11:06 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोविड जांच सेंटरों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने में फोटो जर्नलिस्ट मनीष पारीक का फॉर्मूला कारगर साबित हो रहा है। टोकन मशीन लगने के बाद से ही लंबी कतारों से मुक्ति मिल गई है। बता दें कि जांच करवाने वाले सभी पॉजिटिव नहीं होते, लेकिन जांच केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाती कतारें ठीक आदमी को भी पॉजिटिव कर सकती है। टोकन सिस्टम से अब लोग दूर दूर खड़े और बैठे रहते हैं। ऐसे में यह एक बड़ा बचाव शुरू हो गया है। वहीं दूसरी ओर टोकन सिस्टम से बीमार आदमी को राहत मिल रही है। वह अब टोकन लेकर नंबर के आधार पर वापिस जांच करवाने आ सकता है।
ऐसे में उसे वहां खड़े खड़े परेशान नहीं होना पड़ रहा। पारीक के स्टेप से लगी इस मशीन को अन्य जांच केंद्रों में भी लगाया जाना चाहिए। इससे वहां भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना होगी। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में यह फॉर्मूला कारगर साबित होगा। अब देखना यह है कि प्रशासन शहर में संक्रमण के फैलाव को रोकने में कारगर यह टोकन मशीन लगाता है या इसे नज़र अंदाज़ कर देता है।
RELATED ARTICLES
04 November 2025 03:42 PM
29 March 2020 04:56 PM
