21 October 2021 12:26 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डॉक्टर आज स्ट्राइक पर चले गए हैं। स्ट्राइक पर जाने का कारण बकाया भुगतान है। बताया जा रहा है कि उन्हें जुलाई, अगस्त, सितंबर से लेकर 20 अक्टूबर तक का स्टाइपेंड नहीं दिया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि उन्होंने कोविड से लेकर डेंगू तक 12-12 घंटे सेवाएं दी हैं। काम करने के बावजूद मेहनताना नहीं दिया जा रहा। पिछले एक महीने से प्रिंसिपल के आगे गुहार लगाई जा रही है, मगर कोई असर नहीं है। इससे बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं परेशान हो रहे हैं। बता दें कि स्टाइपेंड इंटर्न को दिया जाने वाला एक तरह का भत्ता होता है। उन्हें स्थाई वेतन नहीं दिया जाता बल्कि स्टाइपेंड दिया जाता है। इसी से उनका काम चलता है।
इंटर्न ने चार मांगें रखी हैं। पहली मांग है कि समस्त बकाया स्टाइपेंड का तुरंत एकमुश्त भुगतान किया जाए। दूसरी मांग है कि आगे से माह खत्म होने के बाद प्रथम सप्ताह तक स्टाइपेंड का भुगतान कर दिया जाए। इसके अलावा हाजिरी जमा करवाने के लिए इंटर्न नहीं जाएंगे, यह काम बाबू से करवाया जाए। स्ट्राइक चलने तक सीएल और गैर हाजिरी नहीं लगाई जाए। ख़बर लिखने तक कॉलेज प्राचार्य की तरफ से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया था। अब देखना यह है कि इन इन्टर्न के लिए कॉलेज प्रशासन कितना संवेदनशील होता है।



RELATED ARTICLES
 
           
 
          