03 February 2021 07:01 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। हरियाणा व राजस्थान की दुकानों, घरों व बंद प्रतिष्ठानों में चोरी की वारदातों से आमजन की नींद उड़ाने वाले दो नकबजनों को छापर पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपियों ने 18 जनवरी की रात को चुरू के छापर थाना क्षेत्र की एक दुकान के ताले तोड़े थे। यहां से आरोपी मोबाइल फोन व नकदी उड़ा ले गए। मामले की जांच करते हुए छापर पुलिस ने हरियाणा के लुहारू निवासी गजानंद पुत्र मंगतूराम खटीक व रामकुमार पुत्र गुगन राम खटीक को दबोच लिया। आरोपियों से लाखों रूपयों के मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी पहले दिन में मोटरसाइकिल पर जाकर रैकी करते हैं, फिर रात को चोरी की वारदात करते हैं। ताले तोड़ने अथवा काटने के लिए सरिया, लोहे की रॉड अथवा गैस कटर मशीन का इस्तेमाल करते हैं। ये नकबजन मोबाइल व आभूषण की बड़ी दुकानों, अमीरों के बंद मकानों व तांबा-वायर की दुकानों को ही निशाना बनाते हैं।

पुलिस के अनुसार छापर में मोबाइल की दुकान में वारदात करने वाली रात ही एक सूनी हवेली में भी वारदात की थी। हवेली में पड़ी तिजोरी को गैस कटर से काटकर चोरी की थी। आरोपी हरियाणा व राजस्थान में दर्जनों वारदातें कर चुके हैं। कई मामलों में आरोपियों को सजा भी सुनाई जा चुकी है। आरोपियों ने हरियाणा के लुहारू, झज्जर, हासी-हिसार व राजस्थान के तारानगर, छापर व सूरजगढ़ में नकबजनी के वारदातें कर चुके हैं। अब तक सामने आए रिकॉर्ड के अनुसार छापर की वारदात मिलाकर गजानंद के खिलाफ 13 व रामकुमार के खिलाफ 11 मुकदमें दर्ज हो चुके हैं। आरोपियों ने अधिकतर वारदातें चुरू के तारानगर में की है।
उल्लेखनीय है कि छापर की वारदात के बाद चुरू एसपी नारायण टोगस व एएसपी सीताराम माहिच के निर्देशानुसार सीओ सुजानगढ़ रामप्रताप विश्नोई के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी उनि रामनारायण चोयल उनि के नेतृत्व में टीमें गठित की गई थी। रामनारायण के नेतृत्व वाली टीम में हैड कांस्टेबल जगदीश कुमार, कांस्टेबल प्रेमाराम, मुकेश कुमार, विजयपाल, बिड़दा राम, हमीरवास थाने का कांस्टेबल जगतसिंह व साईबर सैल चुरू का कांस्टेबल धर्मवीर शामिल था। इस पूरे मामले में कांस्टेबल बिड़दाराम, धर्मवीर व जगतसिंह की विशेष भूमिका रही।
RELATED ARTICLES
30 December 2020 07:36 PM
