09 October 2021 11:25 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। जन जन को कोरोना की काली नज़र से बचाने हेतु टीकाकरण (वैक्सीनेशन) का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को गंगाशहर के तेरापंथ भवन में जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग के सहयोग से तेयुप ट्रस्ट द्वारा निशुल्क वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया। तेरापंथ युवक परिषद् ट्रस्ट द्वारा आयोजित यह कैंप सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक चला। मुनि श्री शांति कुमार ने मंगलपाठ सुनाकर टीकाकरण कैंप का शुभारंभ करवाया।
तेयुप मंत्री देवेंद्र डागा के अनुसार कैंप में 18 प्लस उम्र के 220 व्यक्तियों को मंगल टीका लगाया गया। इस दौरान आरसीएचो डॉ राजेश गुप्ता व डॉ विवेक गोस्वामी निरीक्षण हेतु पधारे। कैंप में को-वैक्सीन व कोविशील्ड दोनों ही प्रकार की वैक्सीन उपलब्ध थी। कैंप को सफल बनाने में डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ सहित तेरापंथ युवक परिषद् व तेरापंथ किशोर मंडल का सहयोग रहा।
तेयुप अध्यक्ष विजेंद्र छाजेड़ ने बताया कैंप के दौरान आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान अध्यक्ष महावीर रांका, तेरापंथ सभा गंगाशहर अध्यक्ष अमरचंद सोनी, सभा महामंत्री रतन लाल छल्लाणी, नवरतन बोथरा, मनोज सेठिया, बच्छराज नाहटा, पवन छाजेड़, जतन संचेती, मनीष बाफना, पीयूष लूणिया, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़, महामंत्री सरिता नाहटा व बीजेपी गंगाशहर मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा, दीपक बोथरा, भरत गोलछा, ललित राखेचा, मांगीलाल बोथरा, महावीर फलोदिया, धनपत भंसाली, ऋषभ लालाणी आदि उपस्थित रहे।
किशोर मंडल के कुलदीप छाजेड़, दीपेश बैद, सौरभ गिड़िया, चैतन्य रांका, मुदित लालाणी, रौनक चोरड़िया, अरिहंत गिड़िया, जिनेश पुगलिया, संदीप रांका, जयन्त चोपड़ा आदि सक्रिय रहे।
कार्यक्रम के अंत में तेयुप अध्यक्ष विजेंद्र छाजेड़ ने कैंप में योगदान देने वाले सभी डॉक्टरों, नर्सिंग कर्मियों, किशोर व युवा साथियों का आभार जताया।
उल्लेखनीय है कि तेरापंथ युवक परिषद् ट्रस्ट गंगाशहर द्वारा मानव सेवा के स्थायी उपक्रम आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर का संचालन किया जा रहा है। इस सेंटर में किफायती दरों पर सभी प्रकार की जांचों की सुविधा दी जा रही है।
RELATED ARTICLES