06 March 2023 06:39 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। ख़बरमंडी न्यूज़ के चतुर्थ स्थापना के उपलक्ष्य में संगीतमय वीरा अवॉर्ड सेरेमनी गंगाशहर स्थित टीएम ऑडिटोरियम में संपन्न हुई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एसपी तेजस्वनी गौतम व अति विशिष्ट अतिथि एएसपी सिटी आईपीएस हरिशंकर थे। वहीं आरजेएस मीनाक्षी खत्री, बीजेपी नेता अविनाश जोशी, शिक्षाविद् जेठमल सुथार बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए।
समाजसेवी जतनलाल दूगड़, बसंती देवी बाफना, बीजेपी नेता अविनाश जोशी व आरजेएस मीनाक्षी खत्री ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
इस दौरान संगीत गुरू पुखराज शर्मा सहित शुभ्रा पारीक, गरिमा पंडित व वैभव पारीक ने मां, बहन व बेटी को समर्पित गीतों की प्रस्तुतियों से माहौल भावुक कर दिया। कार्यक्रम में संघर्ष की मिशाल पेश करने वाली बीकानेर की 30 युवतियों व महिलाओं को वीरा अवॉर्ड से नवाजा गया। एसपी तेजस्वनी गौतम ने कहा कि वीरा अवॉर्ड की पहल वाकई सराहनीय है। ख़बरमंडी न्यूज़ ने बेहतरीन नामों का चयन वीरा अवॉर्ड हेतु किया है। गौतम ने इस दौरान पुरुष-महिला समानता पर भी बल दिया। बीजेपी नेता अविनाश जोशी ने कहा कि वीरा सम्मान के नाम देखकर संतुष्टि हुई। पहली बार देखा है कि नये नये नाम खोजकर लाए गए हैं। सफलता की जगह संघर्ष को सलाम करने नई पहल की गई है। इससे संघर्षशील बेटियों को ऊर्जा मिलेगी।
ख़बरमंडी न्यूज़ के संस्थापक व पत्रकार रोशन बाफना ने बताया कि वीरा अवार्ड पाने वालों में बुलेट पर हिन्दुस्तान मापने वाली बेटियां निर्मला गोदारा व अंजना राठौड़, वुशू फाइटिंग में तहलका मचाकर बीकानेर पुलिस विभाग की साख बढ़ाने वाली कांस्टेबल अंजू विश्नोई, सेल्फ डिफेंस व शक्ति टीम का नेतृत्व करने वाली सब इंस्पेक्टर सीरकौर, तीरंदाजी में नाम रोशन करने वाली हैड कांस्टेबल मुनिया माली, 28 साल से संगीत की शिक्षा दे रहीं बाफना स्कूल की संगीत शिक्षिका सुमन शर्मा, संस्कृति के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही मिस मूमल-2023 गरिमा विजय, हौसलों की मिसाल पेश करने वाली सुनीता मोहता, विपदाओं से लड़ने वाली गृहिणी जयश्री सुराणा, अपने गांव की पहली महिला डॉक्टर होने का गौरव पाने वाली डेन्टिस्ट डॉ पारुल यादव, राजस्थान पुलिस में चयनित होकर अध्यापिका से तहसीलदार बनकर हरित क्रांति को बढ़ावा देने वाली तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी, संघर्ष की कहानी सुनीता विश्नोई, लेखिका मोनिका गौड़, राजनीति में कम समय में बड़ा नाम करने वाली पार्षद सुमन छाजेड़, कम उम्र में आई जिम्मेदारी निभाकर सकारात्मक संदेश देने वाली राखी शर्मा, कत्थक में बड़ा नाम करने वाली वीणा जोशी, डॉग लवर आरती गहलोत, शशि बाला शर्मा, पत्रकार ऊषा जोशी, शारीरिक दुर्बलता को मात देकर नृत्य में मुकाम हासिल करने वाली रेखा झंवर, अपने संघर्ष से परिवार को विपरीत परिस्थितियों से पार पाने में बड़ा योगदान देने वाली शिक्षिका पारुल विजय, वेट लिफ्टिंग से आम धारणा बदलने वाली राखी पुरोहित, नेशनल लेवल पर नाम करने वाली बास्केट बॉल खिलाड़ी प्रियंका कंवर, ब्लॉक अधिकारी माया विश्नोई, अक्षर गणेश की कला से नाम करने वाली वर्षा जोशी, थैले बनाकर बड़ा मुकाम हासिल करने वाली गृहिणी मधु सोनावत सहित रूबी पाल, वर्षा सैनी इंटरनेशनल साइक्लिस्ट मोनिका जाट व नृत्यांगना राज भारती का नाम शामिल था। बाफना ने बताया कि वीरा अवॉर्ड ऐसी बेटियों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में कड़ा संघर्ष किया हो। वीरा अवॉर्ड मंजिल को नहीं बल्कि संघर्ष भरे रास्तों को सलाम करता है। कार्यक्रम में युवा एसपी तेजस्वनी गौतम, एएसपी सिटी हरिशंकर युवा आरजेएस मीनाक्षी खत्री का अभिनंदन किया गया।
RELATED ARTICLES
15 March 2022 03:00 PM