14 March 2022 04:07 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सीईएससी राजस्थान द्वारा जयपुर में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड ने अपने धुंआधार प्रदर्शन की बदौलत जयपुर की टीम को 142 वोल्ट का झटका देते हुए परास्त कर दिया।। सीईएससी राजस्थान ने जयपुर में कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया था। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बीकेईएसएल व जयपुर के टीम के बीच खेला गया। बीकेईएसएल ने पहले खेलते हुए 12 ओवर में 142 रन का पहाड़ खड़ा कर दिया। जवाब में उतरी जयपुर की टीम लक्ष्य से मात्र दो रन चूक गई। वह 12 ओवर में 140 रन ही बना पाई। बीकेईएसएल ने जयपुर की टीम के 6 झटक लिए। वहीं जीत के करीब पहुंची टीम के मुंह से जीत का निवाला छीन लिया।
इससे पहले हुए मुकाबलों में जयपुर की टीम ने भरपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विसेज लिमिटेड को आठ विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (बीकेईएसएल) ने कोटा की टीम को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल मुकाबले के उद्घाटन में मुख्य अतिथि जयपुर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक अजित सक्सेना व विशिष्ट अतिथि डीआईजी सीआईडी सीबी राहुल कोटके ने दीप प्रज्वलित कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। दोनों अतिथियों ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
बता दें कि मुकाबला डे नाइट हुआ। जिसमें जसोदिप्ता सेनगुप्ता मैन ऑफ द सीरिज रहे। उन्होंने नब्बे रन की पारी खेलते हुए तीन विकेट भी झटके। दो अन्य मुकाबलों में योगेश जैन व हिमांशु शर्मा मैन ऑफ द मैच रहे। भरतपुर के हरीश बिष्ट ने 66, बीकानेर के दीपक चौधरी ने 55, जयपुर के आशीष सैनी ने 61 व अरुणाभा साहा ने 47 रन बनाए। बीकानेर के अभिषेक आचार्य ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
09 December 2020 06:40 PM