03 November 2020 09:55 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर को कोरोना की तीसरी स्टेज पर बताने वाले वायरल मैसेज का आखिरकार अधिकारिक खंडन कर दिया गया है। पिछले पांच दिनों से वाट्सअप व फेसबुक आदि सोशल मीडिया माध्यमों पर एक मैसेज लोगों को डरा रहा है। इस मैसेज में बताया है कि बीकानेर में कोरोना की तीसरी स्टेज आ चुकी है। इसके अतिरिक्त इस मैसेज में लिखा गया है कि यह सीधा फेफड़ों पर अटैक करता है। साथ ही कहा जा रहा है कि पीबीएम में ऑक्सीजन की भी पूरी व्यवस्था नहीं है तथा पलंग तक नहीं है। ऐसी भ्रामक बातों से आमजन में भय का माहौल पैदा हो रहा है। सीएमएचओ मीणा ने कहा है कि यह मैसेज असंवेदनशील असामाजिक तत्त्वों की हरकत है। मैसेज पूरी तरह गैर कानूनी, अवैज्ञानिक व तथ्यहीन है। बता दें कि अभी तक महाराष्ट्र जैसे सर्वाधिक कोरोना संक्रमित राज्य में भी कोरोना की तीसरी स्टेज नहीं आई है। ऐसे में बीकानेर को तीसरी स्टेज पर बताने वाले इस मैसेज पर यकीन कर डरना और डराना नासमझी होगी।
मीणा ने कहा है कि अब अगर कोई व्यक्ति ऐसे मैसेज फॉरवर्ड करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ राजस्थान महामारी एक्ट 2020, आईटी एक्ट व अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं जिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व वाट्सअप ग्रुप में ऐसे मैसेज फॉरवर्ड होते पाए जाएंगे उस ग्रुप के एडमिन के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। सीएमएचओ ने अपील की है कि एक गंभीर एवं संवेदनशील नागरिक के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए ऐसी अफवाहों से बचें और दूसरे लोगों को भी ऐसी अफवाह ना फैलाने के लिए प्रेरित करें।
RELATED ARTICLES
04 November 2025 03:42 PM
07 March 2023 10:47 PM
