02 May 2024 04:54 PM


ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर।(रोशन बाफना की ख़बर) बीकानेर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस अभाव है तो कद्रदानों की। बीकानेर के एक ऐसे ही बहुमुखी प्रतिभा के धनी बेटे ने पैरा-ओलंपिक खेलों में पांचवां पदक जीतकर बीकानेर का नाम रोशन किया है। पूगल फांटा निवासी विकास भाटीवाल पुत्र सीताराम भाटीवाल ने साउथ कोरिया में हुए पैरा ओलंपिक वर्ल्ड कप में अपने निशाने का जलवा ऐसा दिखाया कि उसने सिल्वर मैडल जीत लिया है। विकास के नाना सीताराम टाक ने बताया कि विकास ने इससे पहले 2019 में स्विट्जरलैंड में आयोजित पैरा-ओलंपिक में दो पदक हासिल किए। यहां उसने डिस्क थ्रो में स्वर्ण पदक व गोला फेंक में कांस्य पदक जीता। इसके बाद 2021 में बहरीन में हुए पैरा-ओलंपिक खेलों में डिस्क थ्रो के अंदर स्वर्ण पदक जीता। इसके बाद मार्च में दिल्ली में आयोजित गेम्स में शूटिंग के अंदर सिल्वर जीता। वहीं अब साउथ कोरिया में 10 मीटर पिस्टल शूटिंग में सिल्वर यानी रजत पदक जीत लिया है। यह पदक उसने सीनियर वर्ग में हासिल किया है।
विकास की इस विजय पर उसके परिजनों व मिलने वालों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।
उल्लेखनीय है कि विकास के पिता पीबीएम की ब्लड बैंक में बतौर ड्राईवर सेवाएं दे रहे हैं। ख़ास बात यह है कि ड्राईवर पिता का यह बेटा एक नहीं बल्कि तीन-तीन खेलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुका है।
RELATED ARTICLES
11 December 2025 07:09 PM
18 February 2022 09:46 PM
