12 May 2020 07:45 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कलकत्ता से आए युवक के कोरोना पॉज़िटिव निकलने के बाद गंगाशहर में भी हलचल शुरू हो गई। गंगाशहर में भी आज करीब तीस लोग कलकत्ता से आए थे। इन सभी को होम क्वॉरन्टाइन किया हुआ था। अक्कासर में कलकत्ता से आए युवक के पॉजिटिव निकलते ही सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने दो घंटे बाद ही इन सभी को क्वॉरन्टाइन सेंटर में शिफ्ट कर दिया है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग भी कलकत्ता से आने वाले लोगों को लेकर विशेष जागरुक बना हुआ है। कलकत्ता में कोरोना के आंकड़ों को लेकर कई तरह की बातें चल रही है। ऐसे में कलकत्ता से यदि कोई यहां आए तो उसे नियमों की पालना जिम्मेदारी पूर्वक करनी चाहिए। वहीं स्थानीय निवासियों को भी सावचेत रहते हुए कलकत्ता, अहमदाबाद, महाराष्ट्र, जयपुर, जोधपुर आदि शहरों से आ रहे लोगों पर नज़र रखनी चाहिए। कोरोना महामारी पर विजय पाने के लिए आमजन को भी जागरुक रहना होगा। बता दें कि अभी पॉजिटिव पाया गया युवक अक्कासर का है व कलकत्ता रहता है। वह नौ मई को ही बीकानेर पहुंचा था।
RELATED ARTICLES
24 January 2025 01:16 PM
