23 January 2021 09:16 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर सहित प्रदेश के नागरिकों के लिए वोकल फॉर लोकल के मंत्र को सफल बनाने का वक्त आ गया है। बीकानेर के ही लाड़ले ने अमेजन व फ्लिपकार्ट जैसे बड़े सेलिंग प्लेटफॉर्म की तरह अपना एक शॉपिंग प्लेटफॉर्म तैयार किया है। 'शगुन लाइफ स्टाइल' नाम से शुरू किए इस प्लेटफॉर्म से भी आप डिस्काउंट ऑफर्स के साथ खरीददारी का मज़ा ले पाएंगें। नित नये ऑफर्स भी यह प्लेटफॉर्म ग्राहकों के लिए लाता रहेगा। यहां आप मेन्स वीयर, वुमन वीयर, इलेक्ट्रॉनिक्स, ग्रोसरी सहित कई तरह की दैनिक जरूरतों की वस्तुओं सहित अतिआवश्यक वस्तुएं भी खरीद पाएंगे। आप देश के किसी भी कोने में रहते हों लेकिन आपको बाजार जाने की जहमत नहीं उठानी पड़ेगी। बस आपको गूगल पर लिखना है www.shagunlifestyle.in और आप पहुंच जाएंगे ऑनलाइन मार्ट में। ख़ास बात यह है कि यहां से खरीदी गई वस्तुओं की आपको निशुल्क डोर डिलीवरी तो मिलेगी ही साथ ही साथ मनी बैक गारंटी, कैश ऑन डिलीवरी सहित कई सुविधाएं मिलेंगी। ठगी के इस दौर में शगुन लाइफ स्टाइल ग्राहकों के विश्वास की रक्षा करने के लिए भी काम कर रहा है। ब्रांड व नॉन ब्रांड आइटमों की श्रृंखला से भरा यह शॉपिंग प्लेटफॉर्म जहां आपको सस्ती रेट में गुणवत्ता वाली चीज़ें उपलब्ध करवाता है वहीं यह ग्राहकों को शुकून भी देता है। चौंकिए मत, यह सच है। शुकून इसलिए कि अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म में अपनों का जुड़ाव नहीं है ऐसे में अपनों की मदद करने व अपनों को आगे बढ़ाने की सुखद अनुभूति से आप वंचित रह जाते हैं लेकिन शगुन लाइफ स्टाइल बीकानेर के बेटे का है। ऐसे में बीकानेर सहित प्रदेश के लोग यहां से खरीददारी कर अपनों का साथ देने का सुखद अहसास भी जी पाएंगे। तो आईये अपनों को आगे बढ़ाएं, बीकानेर व राजस्थान को आगे बढ़ाएं। अपने शॉपिंग प्लेटफॉर्म से शॉपिंग करें। बता दें कि शगुन की वेबसाइट डिजाइनिंग का कार्य भी स्थानीय वीएसएस टेक्नोसिस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया है। आप शगुन लाइफ स्टाइल का एप गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES