06 May 2020 12:26 AM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। तेलंगाना ने लॉक डाउन की अवधि बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने लॉक डाउन 29 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है। बता दें कि लॉक डाउन -3 17 मई को पूरा होगा। ऐसे में अन्य राज्यों के लोग भी लॉक डाउन -4 आने की आशंकाओं में जीने लगे हैं।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          