14 September 2020 08:49 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। राक्षसी कोरोना से बिना डरे सेवा भाव के साथ कोरोना पॉजिटिव के घरों तक जाकर ड्यूटी निभाने वाली महिला नर्स को गंदी गंदी गालियां देने सहित मुंह पर पर्चा मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कोरोना काल के बीच इस तरह का दुर्व्यवहार केवल महिला अपमान का ही मसला नहीं, वरन मानवता पर भी कालिख पोतने वाला है। मामला पांच नंबर डिस्पेंसरी की 26 वर्षीय एएनएम से जुड़ा है। परिवादिया ने घटना पर सदर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादिया के पति के अनुसार हुआ यूं कि आज आई पॉजिटिव लिस्ट में चौखूंटी निवासी विमल सुथार के यहां का सदस्य पॉजिटिव पाया गया था। इनके यहां एक दिन पहले भी एक पॉजिटिव आ रखा था। लेकिन जब महिला नर्स विमल के घर पहुंची तो देखा कि गली में प्रोग्राम चल रहा है। वहीं एक दिन पहले वाला पर्चा बाहर चिपका नहीं मिला। जब पता चला की विमल ने वह पर्चा घर के अंदर की तरफ चिपका दिया है तो उसे पर्चा बाहर चिपकाने के लिए कहा गया। इस पर आरोपी बदतमीजी पर उतर आया और पर्चा घर के आंगन में फेंक दिया। आरोप है कि विमल ने महिला नर्स को गंदी गंदी गालियां दी। भड़के माहौल के बीच आरोपी नहीं माना, उसने नर्स से कहा कि वो घर के अंदर आंगन में जाए और पर्चा उठा ले। आरोप है कि नर्स के मना करने पर आरोपी ने उसे कहा कि तेरी फटती है क्या, इस पर नर्स ने भी कह दिया कि तेरी फटती है क्या? इस पर आरोपी द्वारा कहा गया कि हां फटती है तू सील दे, और पर्चा उठाकर उसके मुंह पर मार दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस भी शिकायत पर मौके पर गई और आरोपी को थाने भी बुलाया गया, लेकिन पुलिस की समझाइश भी काम नहीं आई। बताते हैं कि आरोपी ने दावा किया कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 269,270,353,354 आईपीसी व 3 महामारी अधिनियम 1897 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
RELATED ARTICLES
11 September 2024 11:44 AM
12 April 2020 01:10 PM