20 June 2025 10:31 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नोखा में चलते फिरते अवैध पेट्रोल पंप पर पुलिस एक्शन हुआ है। नोखा सीओ आरपीएस हिमांशु शर्मा ने 40 हजार लीटर अवैध बायोडीजल पकड़ा है। इसके साथ ही एक टैंकर व दो पिकअप गाड़ियां भी पकड़ी गई है। सीओ हिमांशु ने बताया कि दोनों खिड़कियों के चालकों को गिरफ्तार किया गया।
सीओ के अनुसार नोखा से सुजानगढ़ जाने वाली रोड़ पर स्थित राजाराम गोदारा के बाड़े में अवैध बायोडीजल होने की सूचना मिली थी। दबिश दी तो 40 हजार लीटर बायोडीजल मिला। आरोपी चलता फिरता पेट्रोल पंप ही चलाता है। कैंपर गाड़ियों को मोडीफाइड करके पेट्रोल पंप तैयार किया गया है। कैंपर में टंकी, नोजल पंप और आवश्यक मशीनें लगाई हुई हैं। आरोपी कैंपर में घूम घूमकर सीधे उपभोक्ताओं को ही डीजल बेचते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES
15 October 2024 10:42 PM
