13 April 2021 09:49 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोरोना का आंकड़ा प्रतिदिन छलांग लगा रहा है। बढ़ते बढ़ते कोरोना का यह आंकड़ा आज 171 पर पहुंच गया। एक दिन में 171 पॉजिटिव के रिकॉर्ड के बावजूद लोग बेपरवाह बनें हुए हैं। ऐसी नासमझी करने वाले स्वयं के साथ शहर को भी खतरे में डाल रहे हैं। आज भी हमने स्टिंग किया तो एक अंग्रेज़ी शराब की दुकान पर लापरवाही का नमूना देखा गया। सुजानदेसर स्थित मातेश्वरी वाइन्स के कर्मचारी ने ही मास्क नहीं पहन रखा था। दो ग्राहकों में से एक ग्राहक भी बिना मास्क देखा गया। चौंकाने वाली बात यह है कि ये सिलसिला लगातार चल रहा था। ऐसे में कोरोना तो बढ़ेगा ही।
वार्ड नंबर 3 की यह दुकान संतोषी लाल के नाम से है। हास्यास्पद बात यह है कि इस दुकान पर लिखा हुआ है 'मास्क लगाना अनिवार्य है', लेकिन खुद दुकानदार ही बिना मास्क बैठा रहता है।
ख़बरमंडी न्यूज़ ने सोमवार को भी शहर भाजपा के महामंत्री की लापरवाही की ख़बर छापी थी। हमारी कोशिश है कि लापरवाही करने वालों को आपके सामने बेनकाब कर सकें। आपको भी अपने आस पास कोई जनप्रतिनिधि या जिम्मेदार पद पर बैठा व्यक्ति इस तरह की लापरवाही करता दिखे तो उसको कैमरे में कैद करके हमें सूचित करें। उल्लेखनीय है कि जनप्रतिनिधि और जिम्मेदार लोगों को बेनकाब करने से भी सीख लेगा। देखें फोटो
RELATED ARTICLES
23 January 2021 06:02 PM
