12 March 2023 05:45 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीजेपी विधायक बिहारी लाल विश्नोई की गाड़ी से घायल हुए नर्सिंग कर्मी की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। घायल मोहम्मद हसन को कुछ देर पहले आईसीयू में भर्ती कर दिया गया था। अब उसे जयपुर रैफर किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ गुंजन सोनी ने पुष्टि करते हुए कहा कि हसन की जांघ की हड्डी यानी फीमर डेमेज हुई है। इससे फेफड़े की जटिलताएं उत्पन्न हो जाती है। उसकी हालत नाज़ुक है। वह लाइफ डेंजर की स्थिति में है।
वहीं पीबीएम अधीक्षक डॉ पीके सैनी ने बताया कि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। हसन की स्थित नाजुक है। बता दें कि आज सुबह हसन ट्रोमा सेंटर से ड्यूटी कर घर के लिए निकला था। वह पीबीएम के मुख्य द्वार से रोड़ पर आया तभी विधायक की गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। आरोप है कि विधायक की गाड़ी बहुत तेज स्पीड में थी। हालांकि काफी आगे जाकर गाड़ी रुकी, विधायक पुनः लौटे भी मगर तब तक हसन को आमजन टैक्सी में डालकर ले जाने लगे थे। विधायक ने गाड़ी सदर थाने में जमा करवा दी। दुर्घटना के वक्त गाड़ी में विधायक, उनका गन मैन व ड्राईवर थे।
बताया जा रहा है कि हसन के माता पिता की कोरोना काल में मौत हो गई थी।
RELATED ARTICLES
12 September 2025 09:41 PM