12 January 2023 11:47 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। युवा किसी भी सभ्यता और संस्कृति का प्राण होते हैं। अगर वे उम्दा कार्य करें तो लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बनते हैं, ठीक वैसे ही जैसे स्वामी विवेकानंद युगों युगों के लिए युवाओं के प्रेरणास्रोत बन चुके हैं। ऐसे प्रेरणादाई युवाओं को आज एम एस कॉलेज में यूथ आइकॉन अवॉर्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब मरुधरा व रोटरी क्लब रॉयल्स के संयुक्त तत्वावधान में महारानी कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन थे।
कार्यक्रम के संचालक ज्योति प्रकाश रंगा ने बताया कि इसके तहत शहर के 30 युवा चेहरों को यूथ आइकॉन अवॉर्ड से नवाजा गया। जिनमें रुचिका जोशी, अनिल जोशी, सुशील गहलोत, संजय आचार्य, दीपक सारस्वत, डॉ अबरार पंवार, गरिमा विजय, निरमा मेघवाल, श्यामसुंदर स्वामी, असित गोस्वामी, गौरीशंकर सोनी, आशुतोष सोनी, सुनीता मेहता, हरि शंकर आचार्य, रचना विश्नोई, पवन महणोत, सनातन सोनी, केशव बिस्सा, आरव खत्री, शौकत अली उस्ता, दीपिका पाल, सिद्धार्थ कुलरिया, हर्षिता हर्ष, मेहुल पुरोहित, राजीव नयन व्यास, भरत तंवर, मेघा हर्ष, पूनम सहारण, करण व्यास, कुंदन व्यास एडवोकेट व चांदनी स्वामी शामिल थी।
इसके रोटरी मरुधरा अध्यक्ष कैलाश कुमावत, सिंथेसिस निदेशक डॉ श्वेत गोस्वामी, बंसल ग्रुप के सुशील बंसल, चंद्रकला ब्रोकिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर सुमति सुराणा व खादी संस्था संचालकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।
इस दौरान डॉ नीरज ने कहा कि युवा चाहे तो दुनिया को बदल सकता है, वह अपरिमित ऊर्जा का स्त्रोत है। जरूरत इस बात की है कि हर युवा अपनी सृजन की ताकत को समझे। कार्यक्रम में साहित्य अकादमी दिल्ली के सदस्य और मधुमति के संपादक डॉ ब्रज रतन जोशी ने युवाओं को आज के संदर्भ में विचार करते हुए परस्पर सहयोग की अपील की। वहीं महारानी कॉलेज की सह आचार्य रजनी रमण झा ने विवेकानंद के शिकागो में दिए गए भाषण का जिक्र किया।
RELATED ARTICLES
31 January 2023 11:49 AM
17 March 2021 01:59 PM