02 November 2021 09:33 PM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के नये सत्र की प्रथम वार्षिक आमसभा समाधि स्थल में संपन्न हुई। सत्र 2020-23 की इस प्रथम आमसभा का आयोजन रविवार को अध्यक्ष महावीर रांका की अध्यक्षता में किया गया। भंवरलाल डाकलिया व धर्मेंद्र डाकलिया के नमस्कार महामंत्र व अणुव्रत गीत के संगान से बैठक की मंगल शुरूआत हुई। इसके पश्चात अध्यक्ष रांका ने स्वागत वक्तव्य देते हुए भीलवाड़ा में संस्थान द्वारा आचार्य प्रवर को गंगाशहर चातुर्मास हेतु की गई अर्ज का विवरण दिया।

मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र डाकलिया ने बताया कि महामंत्री हंसराज डागा ने अब तक की गति-प्रगति, कार्यों, आयोजनों व विचाराधीन योजनाओं की जानकारी दी। भैरूंदान सेठिया ने सत्र 2020-21 के अंकेक्षित खाता पत्रों सहित आय व्यय की विस्तृत जानकारी सदन के समक्ष रखी। इस दौरान ट्रस्टियों ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान संस्थान के उपाध्यक्ष मर्यादा कोठारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने सदन के सामने अपने विचार रखे। बैठक में प्राप्त जिज्ञासाओं का अध्यक्ष व महामंत्री ने समाधान दिया।


बैठक में आसपास के क्षेत्रों से भी सदस्य मौजूद रहे। संचालन ट्रस्टी किशन बैद ने किया। बैठक के पश्चात सभी ने नव निर्माण, साज-सज्जा व अन्य नवाचारों का अवलोकन किया।

RELATED ARTICLES
        				04 November 2025 03:42 PM
        				24 February 2021 09:53 PM
          
 
          