18 July 2021 09:13 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर के तेरापंथ भवन में आज तेरापंथ धर्मसंघ की तीन संस्थाओं का ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। मुनि शांति कुमार के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम व तेरापंथ किशोर मंडल की नमी टीमों ने संयुक्त रूप से शपथ ग्रहण की। ऐसा पहली हुआ जब इन तीनों संस्थाओं ने मिलकर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया हो।
इस दौरान तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के अध्यक्ष मिलाप चोपड़ा, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष विजेंद्र छाजेड़ व तेरापंथ किशोर मंडल के संयोजक कुलदीप छाजेड़ ने अपनी अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की।
प्रोफेसर डीसी जैन ने टीपीएफ की टीम को शपथ दिलवाई। वहीं निवर्तमान तेयुप अध्यक्ष पवन छाजेड़ ने तेयुप व तेकिमं की नयी टीम को शपथ दिलवाई। तेरापंथी सभा के मंत्री रतन छल्लाणी व जतन संचेती ने सभी नव-मनोनीत अध्यक्षों व तेकिमं संयोजक का साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व महापौर व जीतो चेयरमैन नारायण चोपड़ा ने श्रावक निष्ठा पत्र के वाचन से किया।
इस दौरान आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष महावीर रांका, तेरापंथी सभा अध्यक्ष अमर चंद सोनी, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष ममता रांका, अणुव्रत समिति सहमंत्री मनीष बाफना, अभातेयुप सदस्य पीयूष लूणिया, टीपीएफ पूर्व उपाध्यक्ष डॉ नीलम जैन, तेरापंथी सभा संगठन मंत्री जतन लाल छाजेड़, तेयुप उपाध्यक्ष एडवोकेट कन्हैयालाल बोथरा, कन्या मंडल संयोजिका योगिता भूरा व किशोर मंडल निवर्तमान संयोजक गुनीत आंचलिया ने शुभकामनाएं प्रेषित कर अपने विचार रखे।
मुनि शांति कुमार ने मंगल उद्बोधन देते हुए सभी टीमों को कर्तव्यनिष्ठ बने रहने की प्रेरणा दी। संचालन टीपीएफ के संयुक्त कोषाध्यक्ष मोहित संचेती ने किया।
RELATED ARTICLES
04 November 2025 03:42 PM
07 June 2020 09:20 PM
