12 May 2021 11:16 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कहा जाता है कि सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। इस सबसे बड़े धर्म की राह पर चलने की वजह से लोगों के दिलों में अपनी अलग ही जगह रखने वाले पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे सेवा के 'महावीर' है। पिछले कोरोना काल में रांका ने ऑक्सीजन बैंक स्थापित किया था। इस सीजन भी वह ऑक्सीजन उपलब्ध के आधार पर जारी है। लेकिन किल्लत की वजह से जब ऑक्सीजन कम मिलने लगी तो रांका ने सेवा कार्य नहीं रोका बल्कि हवा से ऑक्सीजन बनाने वाली कंसन्ट्रेटर मशीनें ही थाने लगे। रांका ने बताया कि रामलाल सूरज देवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट को अब तक 40 मशीनें भामाशाहों ने उपलब्ध करवा दी है। उनका लक्ष्य 101 मशीनों का है। ट्रस्ट के पवन महनोत ने बताया कि बुधवार को भामाशाहों ने सात सात लीटर की 21 मशीनें ट्रस्ट को उपलब्ध करवाई है। इससे पहले 19 मशीनों का प्रबंध हो चुका है।
महावीर द्वारा चलाए जा रहे सेवा के इस अभियान की ख़ास बात यह है कि यह पूरी तरह सेवा ही है। मरीजों को यह मशीनें पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध करवाई जाती है। रांका से मिली जानकारी के अनुसार किसी भी प्रकार की सिक्यूरिटी अथवा छिपा हुआ शुल्क मरीज़ से नहीं लिया जाता। किसी भी मरीज को ये मशीन दस दिनों तक उपलब्ध करवाई जा सकती है। ट्रस्ट के पवन महनोत ने बताया कि अस्पताल का डिस्चार्ज कार्ड अथवा ऑक्सीजन की जरूरत को दर्शाता चिकित्सक का रुक्का होने पर यह मशीन उपलब्ध करवाई जा रही है।
महनोत ने बताया कि ट्रस्ट मशीनें उपलब्ध करवाने के दौरान राजेंद्र शर्मा, मोहम्मद ताहिर, बादल सिंह, टेकचंद यादव, आनंद सोनी, राजेंद्र व्यास, मधुसुदन शर्मा, लक्की पंवार, लोकेश छाबड़ा आदि उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES