12 April 2022 08:19 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। (रोशन बाफना की रिपोर्ट) चाइनीज मांझे से युवक की मौत के बाद शहर में चाइनीज मांझे के खिलाफ माहौल बन चुका है। विभिन्न संस्थाएं भी इस जानलेवा मांझे के उपयोग को रोकने की मुहीम में उतर चुकी है। वहीं जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशों पर प्रशासन भी अलर्ट नजर आ रहा है। हालांकि चाइनीज मांझे की बिक्री व उपयोग रोकने में प्रशासन को जोर आने वाला है। टीम को अभी तक चाइनीज मांझा पकड़ने में सफलता नहीं मिली है।
सूत्रों के मुताबिक बीकानेर शहर के लगभग सभी इलाकों में चाइनीज मांझा माफिया सक्रिय हैं। कोटगेट, दाऊजी रोड़, बड़ा बाजार, नत्थूसर गेट क्षेत्र, जस्सूसर गेट क्षेत्र, पारीक चौक क्षेत्र, चौखूंटी क्षेत्र, गंगाशहर मैन बाजार से लेकर परकोटे के अंदरूनी शहर से बाहरी शहर तक चाइनीज मांझे का साम्राज्य है। सूत्रों के मुताबिक ये चाइनीज मांझा दुकानों के अलावा अंदरूनी गुप्त ठिकानों से भी बिकता है। बड़े पतंग व्यापारियों ने लाखों का चाइनीज मांझा स्टॉक किया था।
इस वजह से बढ़ती है डिमांड: चाइनीज मांझा अक्सर बच्चे व अनाड़ी पतंगबाज ही उपयोग करते हैं। पतंगबाजी का में माहिर लोग तो देशी मांझे से ही पतंग उड़ाते हैं। चाइनीज मांझे से देशी मांझे की टक्कर होने पर पतंगबाजों की डोर भी कट जाती है। वहीं बच्चों व अनाड़ी पतंगबाजों की डोर भी चाइनीज मांझे से टकराते ही कट जाती है। इस तरह बार बार पतंग कटने पर बच्चों व अनाड़ी पतंगबाजों का रुझान चाइनीज मांझे की ओर बढ़ता है।
लोगों की जान खतरे में डालकर ना उठाएं लुत्फ: चाइनीज मांझे के उपयोग को रोकने में सबसे बड़ी भूमिका आमजन की हो सकती है। दुकानदार पैसे के लालच में किसी की जान की परवाह नहीं कर रहे हैं। ऐसे में आमजन को ही इसके खिलाफ आगे आना होगा। अगर बीकानेर का हर पतंगबाज चाइनीज मांझे का उपयोग ना करने का संकल्प ले ले तो सैकड़ों बेकसूरों के अंग भंग होने से बच सकते हैं। वहीं जान का खतरा भी कम हो सकता है।
ख़बरमंडी न्यूज़ अपील करता है कि चंद पैसों के लिए जानलेवा चाइनीज मांझा बेचने वाले माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए चाइनीज मांझे का उपयोग ना करने का प्रण लें। अगर कोई भी इस मांझे की खरीद बिक्री अथवा उपयोग करता दिखे तो उसकी शिकायत पुलिस को करें। ऐसा करने से आप लोगों की जान बचा पाएंगे। आप ज़िम्मेदारी से पल्ला ना झाड़ें, पता नहीं ये चाइनीज मांझा कब किसको अपना शिकार बना लें। अगर आप चाइनीज़ मांझे के खिलाफ खड़े हैं तो इस ख़बर के बैनर को अपना वाट्सअप स्टेटस बनाइए। ताकि जान बचाने की इस मुहीम में आप भी भागीदार बन सकें।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 05:22 PM
07 October 2021 07:42 PM