09 June 2020 08:57 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। 29 जून से राजस्थान में न्यायिक व्यवस्था बहाल होगी। आज हाइकोर्ट की मीटिंग में यह निर्णय हुआ। अब तक जेसी और जमानत जैसे अति आवश्यक मामलों पर ही सुनवाई हो रही थी। ऐसे में जिनकी तारीखें 29 जून से है, उनकी सुनवाई यथावत रहने की संभावना है। वहीं 28 जून तक की सुनवाईयों पर नयी तारीखें घोषित होंगी। सूत्रों के मुताबिक कोर्ट शीघ्र नयी तारीखें तय कर देंगे।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          