23 June 2020 01:57 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोरोना के बाद बढ़ी बेरोजगारी व मंदी ने लूटपाट, चोरी के मामलों को गति दे दी है। बीकानेर में पिछले कुछ दिनों में ही लूट व चोरी के मामलों में तेजी आई है। सोमवार को ही पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे बारह लोगों को गिरफ्तार किया। समय रहते पुलिस एक्शन नहीं होता तो बीकानेर में बड़ी डकैती होती। इससे पहले व्यास कॉलोनी क्षेत्र में शराब के ठेके पर लूट हुई, नापासर में ज्वैलर्स के यहां लूट हुई। वहीं सोमवार को भी एक ज्वैलर्स के यहां चोरी हुई। जानकारों का मानना है कि बेरोजगार हुए लोग अब अपराधों की ओर बढ़ेंगे। ऐसे में अब पुलिस के साथ साथ आम व्यक्ति को भी सावधान रहना होगा। उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन में छूट के साथ जैसे जैसे बाज़ार खुले वैसे वैसे युवाओं को नौकरी से निकाले जाने की सूचनाएं मिलती रही। एक सर्वे के अनुसार केवल बीकानेर में चालीस 55-60 प्रतिशत लोग बेरोजगार हुए हैं। इनमें नौकरी पेशा सहित खुले काम करने वाले लोग भी हैं। ऐसे में बेरोजगारी एक बड़ी चुनौती के रूप में खड़ी हो चुकी है।
RELATED ARTICLES
17 September 2023 02:29 PM
31 December 2021 05:27 PM