15 September 2020 01:28 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा बीकानेर की नोखा पंचायत समिति की विकास अधिकारी साजिया तबस्सुम के निलंबन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बताया जा रहा कि सरपंचों ने रंजिश निकालने के लिए खाजूवाला विधायक के साथ मिलकर झूठी शिकायतें की थी। साजिया पिछले 1 वर्ष व 7 माह से नोखा में पोस्टेड है। इस दौरान साजिया के ग्राम सेवक का ट्रांसफर कर उसे काकड़ा लगाया था। लेकिन साजिया के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए काकड़ा सरपंच श्रीभगवान ने ग्राम सेवक को ज्वाइन नहीं करवाया। लंबे समय तक ज्वाइनिंग ना करवाने पर साजिया ने जिला परिषद सीईओ को लिखित शिकायत कर सरपंच पर धारा 38 के तहत कार्रवाई की मांग की। सरपंच के पद पर खतरा मंडराते ही राजनीति अपना रंग दिखाने लगी। सूत्रों के मुताबिक खाजूवाला विधायक के साथ काकड़ा सरपंच, सोमलसर सरपंच व अणखीसर सरपंच जयपुर शिकायत करने गये थे। आरोप है कि सरकार ने साजिया का पक्ष सुने बिना ही एकतरफा कार्रवाई कर दी। बता दें कि निलंबन काल में साजिया को विभाग मुख्यालय जयपुर में उपस्थिति देनी होगी। उनके खिलाफ विभाग जांच जारी है।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
03 February 2025 01:21 PM