08 May 2020 12:39 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अगर आप कोरोना वॉरियर्स है तो आपके वाहन की सर्विसिंग मुफ्त में होगी। गंगाशहर नोखा रोड़ स्थित अमित मोटर्स ने कोविड-19 में सेवाएं दे रहे चिकित्साकर्मियों, पुलिस, राजकीय अधिकारियों व कर्मचारियों व सफाई कर्मचारियों आदि के दुपहिया व चौपहिया वाहनों की निःशुल्क सर्विस शुरू की है। मोटर्स के अमित छाजेड़ ने बताया कि सभी प्रकार के वाहनों के पार्ट्स, ऑयल आदि सामग्री का शुल्क वॉरियर्स का लगेगा, लेकिन सर्विसिंग पूरी तरह निःशुल्क रहेंगी। आप अगर कोरोना के दौरान किसी भी तरह की सेवा दे रहे हैं तो आप बाफना स्कूल के सामने स्थित अमित मोटर्स जाएं, आपके वाहन की रिपेयरिंग व सर्विसिंग निःशुल्क होगी।
RELATED ARTICLES
15 March 2020 06:01 PM
