16 August 2022 08:47 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अफीम तस्करी के एक मामले में वांछित चल रहे मुख्य अभियुक्त को नागौर जिले की खाटूबड़ी पुलिस ने अजमेर से दबोच लिया है। पुलिस के अनुसार मामला रोल पुलिस थाने से जुड़ा है। 10 अगस्त को रोल थानाधिकारी रामनिवास मीणा ने मुखबिर की सूचना पर मांगलोद निवासी पन्नाराम पुत्र धन्नाराम जाट को पकड़कर तलाशी ली थी। आरोपी के कब्जे से 930 ग्राम अफीम बरामद हुई। इसी मामले में पुलिस ने दिनेश गुर्जर को भी गिरफ्तार किया था। दिनेश ने गाडरी कला, मांडल थाना क्षेत्र, भीलवाड़ा निवासी 24 वर्षीय कैलाश गाडरी पुत्र नारायण गाडरी से अफीम खरीदना बताया। जिस पर खाटूबड़ी थानाधिकारी राजकुमार बिड़ला मय टीम ने आरोपी को बेगलियावास, मसूदा, अजमेर से गिरफ्तार कर लिया। पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व स्कॉर्पियो भी बरामद कर ली गई।
उल्लेखनीय है कि अफीम तस्करी के इस खेल में लिप्त कैलाश गाडरी को गिरफ्तार करने वाली टीम में खाटूबड़ी थाने के कांस्टेबल तिलोकराम 1426, त्रिलोकराम 1436 व चैनाराम 2088 का भी योगदान रहा।
RELATED ARTICLES
27 September 2025 06:16 PM
11 September 2020 08:18 PM