01 March 2021 12:12 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। पति द्वारा दूसरी शादी की सूचना पर बरपा हंगामा यहां तक पहुंच गया कि पीड़िता को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र की शिवबाड़ी का है। निशा के पर्चा बयान के अनुसार प्रदीप उसका पति है। उसको सूचना मिली थी कि प्रदीप प्रजापत दूसरी शादी कर रहा है। इस पर वह अपने परिजनों के साथ विवाह स्थल पहुंच गई। जहां आरोपियों ने उसके मुंह में मिर्ची डालकर मारपीट की। वह घायल हो गई, जिसके बाद उसे पीबीएम में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने प्रदीप प्रजापत सहित सुरेंद्र प्रजापत, धन्नी देवी, आसाराम, सुनील व अन्य के खिलाफ धारा 323, 341,308,381 व 143 भादंसं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। वहीं दूसरी ओर धन्नी देवी ने निशा सहित मोनिका, पूजा, भावना व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप है कि धन्नी देवी की बेटी यानी प्रदीप की बहन की शादी चल रही थी। इसी दौरान आरोपी विवाह स्थल में घुस आई तथा हंगामा व मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 143, 323, 382 व 452 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। दोनों मुकदमों की जांच थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच विवाद कोर्ट में लंबित है। मामले में पहले से स्टे भी लाया हुआ है। पुलिस के अनुसार परिवादिया का कहना है कि प्रदीप उसका पति है तथा उसके पास विवाह का इकरारनामा भी उपलब्ध है। उसको सूचना मिली थी कि प्रदीप दूसरी शादी कर रहा है, इसी वजह से वह वहां पहुंच गई, जबकि शादी प्रदीप की बहन की चल रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
RELATED ARTICLES
11 September 2024 11:44 AM