30 April 2020 02:14 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। ससुराल वालों द्वारा एक बाप को अपनी बेटी से मिलने न देने व बंधक बनाकर मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला गंगाशहर थाना क्षेत्र के भीनासर का है। लालमदेसर मगरा निवासी मोहनलाल सुथार के अनुसार उसकी छोटी बेटी को दिसंबर 2019 से उसके ससुराल वाले मिलने व फोन पर बात नहीं करने दे रहे। आरोप है कि वह बेटी के ससुराल गया तो उसे धक्के मारकर बाहर निकाल दिया गया। वहीं इस दौरान बेटी को कमरे में बंद कर दिया है। मोहनलाल ने बताया कि 2019 में उसने अपनी दोनों बेटियों की शादी भीनासर निवासी के यहां की। जिसके बाद छोटी बेटी को दहेज के लिए मारपीट की जाने लगी। इस पर नवंबर 2019 में देशनोक थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया। जिसके बाद लालमदेसर सरपंच व दोनों परिवारों के लोगों ने थाने में बैठकर समझौता करवाया। इस दौरान बेटी के ससुराल पक्ष ने आगे से प्रेम पूर्वक रहने का आश्वासन दिया। लेकिन दिसंबर में बेटी को ससुराल भेजा, जिसके बाद से उसके पिता को बेटी से बात नहीं करवाई और ना ही मिलने दिया गया। फोन करने पर बड़ी बेटी से बात तो होती है मगर वह कहती है कि उसके हाथ में कुछ नहीं। आरोप है कि बड़ा जंवाई भी फोन पर धमकियां देता है। परिवादी के अधिवक्ता अनिल सोनी ने बताया कि आज कलेक्टर, एसडीएम व एसपी बीकानेर को परिवाद दिया जा रहा है। इससे पहले महिला थाने की सब इंस्पेक्टर ने भी समझाइश की बताते हैं, मगर एक बाप को उसकी बेटी से मिलने नहीं दिया जा रहा।
RELATED ARTICLES
31 January 2023 11:49 AM
24 June 2021 01:38 PM