18 December 2021 12:45 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान पुलिस महानिदेशक ने 232 आरपीएस अधिकारियों की पदस्थापन व तबादला सूची जारी कर दी है। इनमें बीकानेर को कुछ नये आरपीएस मिले हैं तो कुछ को बाहरी जिलों में भी भेजा गया है। बीकानेर सीओ सिटी की जिम्मेदारी अब दीपचंद सहारण संभालेंगे। उन्हें सीओ यातायात के पद से ट्रांसफर किया गया है। ये नाम पहले से ही चर्चा बना हुआ था। वहीं अरविंद कुमार को प्रतापगढ़ धारियाबाद से सीओ एससी एसटी सैल बीकानेर, अजय सिंह शेखावत को प्रतापगढ़ पीपलखूट से सीओ यातायात बीकानेर, नरेंद्र पूनिया को एपीओ बीकानेर रेंज से लीव रिजर्व बीकानेर रेंज, गिरधारीलाल ढ़ाका को लूणकरणसर उत्तर से महिला अपराध अनुसंधान सैल बीकानेर, महेंद्र सिंह राजवी को नोहर से पीएमडीएस बीकानेर, रूपसिंह को एपीओ बांसवाड़ा से जीआरपी बीकानेर लगाया गया है। इसके अतिरिक्त तीन प्रशिक्षु आरपीएस भी बीकानेर लगाए गए हैं। इनमें राजेश सिंवर को सहायक कमांडेंट 10 वीं बटालियन, आरएसी बीकानेर, भवानी सिंह इंदा को वृताधिकारी नोखा दक्षिण व नारायण कुमार बाजिया को लूणकरणसर उत्तर लगाया गया है। इसके अतिरिक्त आरपीएस धरम पूनिया को अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बीकानेर से सहायक कमांडेंट एमबीसी, खैरवाड़ा उदयपुर लगाया गया है। पूरी सूची के लिए ख़बरमंडी (KhabarMandi) का फेसबुक पेज़ या इंस्टाग्राम पेज़ (KhabarMandi.news) देखें।




RELATED ARTICLES
25 January 2026 09:47 AM
26 June 2020 02:52 PM
