20 March 2021 01:34 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। ज़रा सोचिए आपको किसी समारोह में भोजन के लिए आमंत्रण हो, आप समारोह स्थल के समीप तक पहुंच जाते हैं, लेकिन आपको कोई कह दे कि यहां तो ऐसा कोई समारोह नहीं है तो भूखा लौटने पर आपको कैसा महसूस होगा। ठीक ऐसा ही आज एन एस एस के छात्र-छात्राओं के साथ हुआ। मार्गदर्शन व मदद के अभाव में उन्हें बेरंग लौटना पड़ा। दरअसल, बजट घोषणा 2019-20 की बिन्दु संख्या 136 के क्रियान्वयन हेतु राजस्थान सरकार युवा बोर्ड द्वारा राज्य स्तरीय एवं जिला युवा बोर्ड द्वारा जिला स्तरीय युवा प्रेरणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यह कार्यक्रम वीसी के माध्यम से होना तय था।
कार्यक्रम हेतु माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक पितराम सिंह ने सभी जिला समन्वयकों को आदेश दिया था। आदेशानुसार एन एस एस संचालित सभी विद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारी व पांच पांच एन एस एस स्वयंसेवक- स्वयंसेविकाओं को जिला कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित होना था।
कई स्कूलों के कार्यक्रम अधिकारी पांच-पांच बच्चों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंच गए। जहां जानकारी मिली कि यहां ऐसा कोई कार्यक्रम ही नहीं है। सही मार्गदर्शन के अभाव में शिक्षिकाएं बच्चों के साथ इधर उधर चक्कर काटती रहीं। आखिरकार इनको बेरंग ही लौटना पड़ा।
हमने मामले में कलेक्टर कार्यालय बात की तो बताया गया कि यह कार्यक्रम अपने निर्धारित समय पर कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित अटल सेवा केंद्र में शुरू हो चुका है। उपनिदेशक के आदेश में डीओआईटी का जिक्र है। कलेक्टर कार्यालय में केंद्र से संबंध एन एस आई के कार्यक्रम होते हैं। जबकि डीओआईटी राज्य सरकार से संबंधित है, जिसके कार्यक्रम अटल सेवा केन्द्र में होते हैं। देखें वीडियो


" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
07 February 2025 11:46 AM
