24 April 2020 05:33 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में बोर्डर एरिया के एक थानेदार द्वारा एसडीएम के खिलाफ की गई शिकायत सीएमओ तक पहुंचने वाली है। मामला श्रीगंगानगर कलेक्टर की लिखित शिकायत के बाद बीकानेर के इस एसडीएम को सीएमओ द्वारा लगाई गई फटकार से जुड़ा है। चार-पांच दिन पहले श्रीगंगानगर के रावला में बीकानेर जिले से गये मजदूरों को रोक लिया गया था। बताया जा रहा है कि इन मजदूरों को परमीशन दी हुई थी। श्रीगंगानगर कलेक्टर ने सीमाएं सील कर रखी है, यहां अभी तक एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं है। ऐसे में मजदूरों के वहां पहुंचने पर एसडीएम को रावला बुलाया गया, जहां बातचीत हुई बताते हैं। इसी बात को लेकर कलेक्टर ने सीएमओ में लिखित शिकायत की, जिसके बाद बीकानेर बोर्डर एरिया के इस एसडीएम को फटकार मिली। सूत्रों के मुताबिक इसी बात से परेशान एसडीएम ने थ्री स्टार थानेदार से फोन पर असंतुलित भाषा का प्रयोग किया बताते हैं। बताया जा रहा है कि सीमा पर आ रहे मजदूरों को रोकने की मशक्कत रोज चल रही है। सूत्रों के अनुसार अब इस थ्री स्टार थानेदार ने एसपी बीकानेर को रिकॉर्डिंग के साथ शिकायत की है, जिसे गृह विभाग को फॉरवर्ड कर दिए जाने की सूचना है। जानकारी के अनुसार गृह विभाग के मार्फत यह शिकायत सीएमओ तक पहुंच सकती है। अगर सीएमओ तक यह शिकायत पहुंचती है तो इस पुरुष एसडीएम को अधिकतम एपीओ किया जा सकता है।
RELATED ARTICLES
19 April 2024 11:14 AM
